अल-काधेमी इराकी प्रधानमंत्री मनोनीत, ईरान ने किया स्वागत

Iraqi Prime Minister nominated al-Qadhemi, Iran welcomed
अल-काधेमी इराकी प्रधानमंत्री मनोनीत, ईरान ने किया स्वागत
अल-काधेमी इराकी प्रधानमंत्री मनोनीत, ईरान ने किया स्वागत

तेहरान, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। ईरान के विदेश मंत्रालय ने नए इराकी प्रधानमंत्री के रूप में मुस्तफा अल-काधेमी के मनोनीत होने का स्वागत किया है। स्टेट टीवी ने इस बात की जानकारी दी।

समाचार एजेंसी ने ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्बास मौसवी के हवाले से कहा, ईरान ने हमेशा से इराक में स्वतंत्रता, राष्ट्रीय संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और राजनीतिक स्थिरता का समर्थन किया है।

उन्होंने आगे कहा, इस्लामिक रिपब्लिक (ईरान) का मानना है कि इरान में सभी मतभेदों का एकमात्र शांतिपूर्ण समाधान होना चाहिए और इसके लिए लोकतांत्रिक रास्ते के माध्यम से सभी राजनीतिक आंदोलनों के बीच आम सहमति बनाने पर विचार आवश्यक है।

मौसवी ने कहा कि ईरान उस मौजूदा सर्वसम्मति पर विचार कर रहा है, जिसके कारण अल-काधेमी की नियुक्ति सही दिशा में एक सही कदम के रूप में हुई है।

गौरतलब है कि इराक के राष्ट्रपति बरहम सालेह ने गुरुवार को नेशनल इंटेलिजेंस सर्विस के प्रमुख मुस्तफा काधेमी को देश के प्रधानमंत्री के रूप में मनोनीत कर उनसे एक महीने के भीतर सरकार गठन करने को कहा है।

Created On :   10 April 2020 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story