अफगानिस्तान में मारा गया आईएस इंटेलीजेंस प्रमुख

IS intelligence chief killed in Afghanistan
अफगानिस्तान में मारा गया आईएस इंटेलीजेंस प्रमुख
अफगानिस्तान में मारा गया आईएस इंटेलीजेंस प्रमुख

डिजिटल डेस्क, काबुल, 2 अगस्त (आईएएनएस) अफगानिस्तान के नेशनल डाइरेक्टोरेट ऑफ सिक्योरिटी (एनडीएस) ने कहा है कि उसने इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (आईएसकेपी) के खुफिया प्रमुख असदुल्लाह ओरकजई को मार गिराया है।  एनडीएस ने टोलो न्यूज को बताया कि आईएस कमांडर को शनिवार को नंगरहार प्रांत की राजधानी जलालाबाद शहर के पास एक ऑपरेशन के दौरान मार गिराया गया।

एजेंसी ने शनिवार देर रात एक बयान में कहा, एनडीएस की स्पेशल यूनिट ने जियाउर्रहमान को एक कार्रवाई के दौरान मार गिराया। उसकी पहचान पाकिस्तान की अखेल ओरकजई एजेंसी के मूल निवासी असदुल्लाह ओरकजई के रूप में की गई है।एनडीएस के अनुसार, ओरकजई अफगानिस्तान में कई सैन्य ठिकानों और नागरिकों को निशाना बनाकर घातक हमलों की साजिश रचने में शामिल था। इस संगठन ने 25 मार्च को काबुल गुरुद्वारा हमले को अंजाम दिया था जिसमें करीब 25 सिखों की जान चली गई थी।

 

Created On :   2 Aug 2020 8:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story