इजराइल ने 6 देशों के वार्षिक सम्मेलन को दी मंजूरी
- शांति समझौते पर हस्ताक्षर
डिजिटल डेस्क, यरुशलम। इजरायल की कैबिनेट ने अमेरिका और मध्य पूर्व के पांच देशों जैसे इजरायल, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), बहरीन, मोरक्को और मिस्र के वरिष्ठ अधिकारियों की वार्षिक सभा की स्थापना को मंजूरी दे दी है।
इजरायल के प्रधानमंत्री यायर लैपिड के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, इस फैसले को नेगेव फोरम के काम को मार्च 2022 में दक्षिणी इजराइल के नेगेव रेगिस्तान में एसडी बोकर में आयोजित छह पक्षीय बैठक में संस्थागत रूप दिया गया।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कार्यालय के हवाले से कहा गया है कि नेगेव फोरम खाद्य सुरक्षा और पानी, ऊर्जा, पर्यटन, स्वास्थ्य, शिक्षा व सहिष्णुता और क्षेत्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में छह कार्यशील बहुपक्षीय समूहों के आधार पर कार्य करेगा।
फोरम में चार अरब देशों- संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन, मोरक्को और इजराइल के बीच संबंध सामान्य हैं, जबकि मिस्र 1979 में इजराइल के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने वाला पहला अरब देश है।
आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   19 Sept 2022 9:30 AM IST