इजराइल ने 8 देशों से यात्रा प्रतिबंध हटाया

Israel lifts travel ban from 8 countries
इजराइल ने 8 देशों से यात्रा प्रतिबंध हटाया
Relief इजराइल ने 8 देशों से यात्रा प्रतिबंध हटाया
हाईलाइट
  • स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान से यह जानकारी मिली

डिजिटल डेस्क, तल अवीव। इजरायली सरकार ने आठ देशों से यात्रा प्रतिबंध हटा लिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान से यह जानकारी मिली। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सोमवार को जारी बयान के हवाले से बताया कि ये आठ देश उज्बेकिस्तान, अर्जेंटीना, बेलारूस, दक्षिण अफ्रीका, ब्रिटेन, किर्गिस्तान, साइप्रस और रूस हैं।

ब्राजील, जॉर्जिया, मैक्सिको, स्पेन और तुर्की जाने वाले इजरायलियों पर मौजूदा प्रतिबंध वैध रहेगा, जबकि देश में हाल ही में कोविड -19 मामलों में वृद्धि के कारण बुल्गारिया को प्रतिबंध सूची में जोड़ा गया था।

इजराइली नागरिक और स्थायी निवासी जो छह देशों की यात्रा करना चाहते हैं, उन्हें एक अपवाद समिति में आवेदन करना होगा। इसके अलावा सोमवार से, इजरायल आने वाले लोगों को सात दिन के क्वारंटीन में रहना होगा, जिसमें वैक्सीन लगाए और रिकवर हुए लोग भी शामिल हैं।

इसमें चीन, ऑस्ट्रिया, ऑस्ट्रेलिया, हंगरी, मोल्दोवा, न्यूजीलैंड, सिंगापुर और चेक गणराज्य शामिल नहीं हैं, जहां रुग्णता का स्तर काफी कम है।

आईएएनएस/आरएचए/आरजेएस

Created On :   17 Aug 2021 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story