गाजा के सैन्य शिविरों में इजरायली हवाई हमला

Israeli airstrikes in Gaza military camps
गाजा के सैन्य शिविरों में इजरायली हवाई हमला
गाजा के सैन्य शिविरों में इजरायली हवाई हमला
हाईलाइट
  • गाजा के सैन्य शिविरों में इजरायली हवाई हमला

यरुशलेम, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। इजरायल के लड़ाकू विमानों ने शुक्रवार को गाजा पट्टी में इस्लामिक हमास आंदोलन से संबंधित सैन्य शिविरों में हमला बोला।

सुरक्षा सूत्रों के हवाले से इसकी जानकारी मिली है।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि इजरायली सेना के युद्धक विमानों ने अल कसम के प्रशिक्षण शिविरों और ठिकानों पर मिसाइलें दागी, जो गाजा पट्टी में स्थित हमास की सशस्त्र इकाई है।

इजरायली सेना के प्रवक्ता के दिए बयान के मुताबिक, यह हवाई हमला गुरुवार रात को गाजा से दक्षिणी इजरायल में दागे गए रॉकेटों की प्रतिक्रियास्वरूप थी, जिसके तहत हमास के हथियार बनाने के ठिकानों और इनके भूमिगत बुनियादी ढाचों को लक्षित किया गया।

रॉकेट अटैक में किसी के भी घायल होने या नुकसान पहुंचने की सूचना नहीं मिली है और अब तक किसी ने हमले की जिम्मेदारी भी नहीं ली है।

एएसएन-एसकेपी

Created On :   23 Oct 2020 8:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story