इजरायल का दावा, हमने सीरिया के आतंकी दस्ते को नाकाम किया
जेरूसलम, 3 अगस्त (आईएएनएस)। इजरायल की सेना ने कहा है कि उसके सैनिकों ने सीरिया और इजरायल के बीच की विवादास्पद सीमा के पास विस्फोटक डिवाइस लगाने वाले एक आतंकी दस्ते पर हमला किया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एक सैन्य प्रवक्ता ने एक बयान में कहा है कि यह घटना सीरिया और इजरायल के बीच अल्फा लाइन के पास रविवार देर रात हुई।
प्रवक्ता ने कहा, सैनिकों ने तत्काल विस्फोटक उपकरण (आईईडी) को नाकाम करने का प्रयास शुरू किया।
इजरायली सैनिकों ने एक आईडीएफ पोस्ट के पास सुरक्षा बाड़ से सटकर चार लड़ाकूओं के एक आतंकी दस्तेको विस्फोटक उपकरण रखते हुए देखा।
इसके जवाब में सैनिकों और एक एयरक्राफ्ट ने इस समूह पर एक साथ गोलीबारी की।
प्रवक्ता ने यह नहीं बताया कि क्या दस्ते के लोगों ने भी इजरायली बलों पर गोलियां चलाईं। हालांकि बयान में यह कहा कि इजरायली बलों में कोई सैनिक घायल नहीं हुआ है।
Created On :   3 Aug 2020 10:30 AM IST