देश की अर्थव्यवस्था को दोबारा खोलना जरूरी : बोलसोनारो

It is necessary to reopen the countrys economy: Bolsonaro
देश की अर्थव्यवस्था को दोबारा खोलना जरूरी : बोलसोनारो
देश की अर्थव्यवस्था को दोबारा खोलना जरूरी : बोलसोनारो
हाईलाइट
  • देश की अर्थव्यवस्था को दोबारा खोलना जरूरी : बोलसोनारो

डिजिटल डेस्क, ब्राजिलिया, 10 जुलाई (आईएएनएस)। ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने कहा है कि कोरोना की वजह से खराब स्थिति के बावजूद देश की अर्थव्यवस्था को खोले जाने की जरूरत है। इस सप्ताह की शुरुआत में राष्ट्रपति का कोराना टेस्ट पॉजिटिव आया था।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपटों के अनुसार, गुरुवार को ऑनलाइन प्रसारण में उन्होंने जोर देते हुए कहा कि संभावित आर्थिक संकट मौजूदा महामारी संकट से ज्यादा बड़ा है। इसके परिणाम देश के लिए घातक सिद्ध होंगे।

उल्लेखनीय है कि बोलसोनारो लगातार कोराना को एक सामान्य फ्लू बताते रहे हैं और बार-बार कहा है कि वह इससे गंभीर रूप से प्रभावित नहीं होंगे। बुखार, सरदर्द और कफ के बाद मंगलवार को जब उनका टेस्ट कराया गया तो, वह कोरोना संक्रमित पाए गए।

राष्ट्रपति लगातार सार्वजनिक समारोहों में भी बिना मास्क के जाया करते थे। बीते सप्ताह यूएस इंबेसी में स्वतंत्रता दिवस समारोह में भी वह बिना मास्क लगाए चले गए थे। ब्राजील में कोरोना के 1,755,799 मामले सामने आए हैं और 69,184 लोगों की मौत हो गई है। कोरोना मामलों में अमेरिका के बाद ब्राजील का दूसरा स्थान है।

 

Created On :   10 July 2020 6:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story