जॉन रेटक्लिफ को राष्ट्रीय खुफिया निदेशक के तौर पर नामित करेंगे ट्रंप

Jon Ratcliffe to nominate national intelligence director Trump
जॉन रेटक्लिफ को राष्ट्रीय खुफिया निदेशक के तौर पर नामित करेंगे ट्रंप
जॉन रेटक्लिफ को राष्ट्रीय खुफिया निदेशक के तौर पर नामित करेंगे ट्रंप
हाईलाइट
  • अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि वे सांसद जॉन रेटक्लिफ को राष्ट्रीय खुफिया निदेशक (डीएनआई) के नए निदेशक तौर पर नामित करेंगे
  • समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार
  • नियुक्ति के लिए सीनेट की स्वीकृति आवश्यक होगी
वाशिंगटन, 29 जुलाई (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि वे सांसद जॉन रेटक्लिफ को राष्ट्रीय खुफिया निदेशक (डीएनआई) के नए निदेशक तौर पर नामित करेंगे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, नियुक्ति के लिए सीनेट की स्वीकृति आवश्यक होगी।

ट्रंप के अनुसार, वर्तमान निदेशक डेन कोट्स 15 अगस्त को पद छोड़ देंगे

ट्रंप ने रविवार को कहा कि कार्यकारी निदेशक के नाम की घोषणा जल्द की जाएगी।

डीएनआई देश के खुफिया विभाग का नेतृत्व करता है और व्हाइट हाउस के प्रमुख खुफिया सलाहकार के रूप में कार्य करता है।

रिपब्लिकन रैटक्लिफ (53) ने सांसद के रूप में 2015 से टेक्सास के चौथे जिले की सेवा की है।

हाउस ज्यूडिशियरी कमेटी के सदस्य के रूप में रैटक्लिफ ने इस सप्ताह 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में कथित रूसी हस्तक्षेप के संबंध में पूर्व विशेष वकील रॉबर्ट मुलर की गवाही के दौरान ट्रंप का बचाव किया था।

पूर्व सिनेटर कोट्स ने पांचवे डीएनआई के तौर पर मार्च 2017 में पदग्रहण किया था।

--आईएएनएस

Created On :   29 July 2019 5:00 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story