ट्रम्प के स्वीकृति भाषण का जबाव देंगी कमला हैरिस
वाशिंगटन, 27 अगस्त (आईएएनएस)। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के 2020 के रिपब्लिकन राष्ट्रपति के रूप में नामांकन स्वीकार करने के लिए दिए जाने वाले भाषण को काउंटर करने के लिए गुरुवार को कैलिफोर्निया की सीनेटर कमला हैरिस भाषण देंगी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की बुधवार की रिपोर्ट के मुताबिक, डेमोक्रेटिक की ओर से उप-राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस, ट्रम्प के कोविड -19 को रोकने में नाकाम रहने और कामकाजी परिवारों को आर्थिक रूप से कमजोर होने से बचाने के मुददे पर बोलेंगी।
इसमें कहा गया कि हैरिस कोविड -19 को लेकर बाइडन-हैरिस की योजना भी बताएंगी।
बता दें कि 2020 के रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन (आरएनसी) के समापन समारोह में गुरुवार रात व्हाइट हाउस के साउथ लॉन से ट्रम्प अपना स्वीकृति भाषण देंगे।
पिछले सप्ताह संपन्न हुए डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन 2020 के समापन के मौके पर ट्रम्प प्रशासन द्वारा कोरोनावायरस महामारी को दी गई प्रतिक्रिया पर सवाल उठाए गए। अमेरिका में कोरोना ने 58 लाख लोगों का संक्रमित किया और 1.8 लाख लोगों की जान ले ली।
आरएनसी की तीसरी रात में अमेरिका के उप-राष्ट्रपति माइक पेंस अपना भाषण देंगे।
एसडीजे-एसकेपी
Created On :   27 Aug 2020 10:00 AM IST