कोविड-19 का चीनी लैब से लीक होने की बात बेतुकी : अमेरिकी विशेषज्ञ

Kovid-19 leaking from Chinese lab is absurd: US expert
कोविड-19 का चीनी लैब से लीक होने की बात बेतुकी : अमेरिकी विशेषज्ञ
कोविड-19 का चीनी लैब से लीक होने की बात बेतुकी : अमेरिकी विशेषज्ञ

बीजिंग, 8 मई (आईएएनएस)। चीन को कसूरवार ठहराने के लिए अमेरिकी सरकार कोविड-19 का चीनी लैब से लीक होने की बात फैला रही है, लेकिन विभिन्न जगत के विशेषज्ञों ने ऐसी बातों की कड़ी आलोचना की है।अमेरिका की पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी के सूक्ष्म जीव विभाग के प्रोफेसर फ्रेडरिक बुशमैन ने 7 मई को सीएमजी को दिए एक इंटरव्यू में कोविड-19 के चीनी लैब से लीक होने की बात को नकारते हुए निराधार बताया।

उन्होंने कहा कि वायरस का चीनी लैब से निकलने की बात हजम नहीं हो रही है।यह बात बेतूकी और निराधार है। बहुत हद तक संभावना है कि नोवेल कोरोना वायरस जानवर से मानव में फैली है।वायरस शायद किसी मेजबान पशु से मानव में फैला है।

उन्होंने पूर्ण विश्वास के साथ कहा कि अभी तक कोई प्रमाण नहीं है कि उसे जानबूझ कर बनाया गया है।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल ,पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Created On :   9 May 2020 1:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story