बेरुत के विस्फोटों के बाद लेबनान को मिली और विदेशी मदद

Lebanon gets more foreign help after Beirut blasts
बेरुत के विस्फोटों के बाद लेबनान को मिली और विदेशी मदद
बेरुत के विस्फोटों के बाद लेबनान को मिली और विदेशी मदद

बेरूत, 16 अगस्त (आईएएनएस)। लेबनान को विदेशों से और अधिक समर्थन और दान प्राप्त हुआ है। स्थानीय टीवी चैनल एलबीसीआई ने बताया कि बेरूत के बंदरगाह पर हुए विस्फोटों के बाद लेबनान को विदेशों से मदद के रूप में दान मिलना जारी है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की खबर के मुताबिक, लेबनान को मिस्र ने भोजन और चिकित्सा उपकरण लेकर तीन विमान भेजे हैं। वहीं एक विमान इराक से बेरूत पहुंचा है।

इस बीच कुवैत ने लेबनान को अपनी ओर से राहत सामग्री भेजना जारी रखा है। इस खाड़ी देश ने विस्फोटों के बाद दूसरे दिन से ही बेरूत की सहायता के लिए सामग्री भेजनी शुरू कर दी थी।

वहीं रूस ने भी शनिवार को चिकित्सा, स्वास्थ्य और मानवीय मदद के लिए दो विमान भरकर सामान भेजा।

इसके अलावा तुर्की ने शनिवार को अल-अमीन मस्जिद और मार गेर्ज कैथ्रेडल का पुनर्वास कराने की पेशकश की है।

बदंरगाह पर हुए धमाकों में बड़े पैमाने पर वाहन नष्ट हो गए थे लिहाजा नष्ट हुए ट्रकों के मालिकों की मदद के लिए कई लेबनानी प्रवासियों ने दान भेजा है।

बता दें कि लेबनान की राजधानी बेरूत में 4 अगस्त को हुए भीषण धमाकों में कम से कम 177 लोग मारे गए और 6,000 लोग घायल हो गए थे। इन धमाकों से बेरूत में अरबों डॉलर की संपत्ति का नुकसान भी हुआ है। जबकि यह देश पहले से ही अपने अब तक इतिहास में सबसे खराब आर्थिक संकट का सामना कर रहा है।

एसडीजे-एसकेपी

Created On :   16 Aug 2020 10:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story