ली खछ्यांग ने उद्योग श्रृंखला और आपूर्ति श्रृंखला पर जोर दिया

Li Khachiang stressed on industry chain and supply chain
ली खछ्यांग ने उद्योग श्रृंखला और आपूर्ति श्रृंखला पर जोर दिया
ली खछ्यांग ने उद्योग श्रृंखला और आपूर्ति श्रृंखला पर जोर दिया

बीजिंग, 12 मई (आईएएनएस)। चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने कहा कि महामारी के फैलाव तथा वैश्विक आर्थिक मंदी की वजह से चीन के आर्थिक विकास को अभूतपूर्व कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है, लेकिन रोजगार, जनजीवन, अनाज सुरक्षा तथा बुनियादी उद्योग व आपूर्ति श्रृंखला की गारंटी पर जोर देना होगा।

प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने कहा कि उद्योग श्रृंखला और आपूर्ति श्रृंखला की गारंटी पर अर्थव्यवस्था के आधार को बनाये रखा जाएगा और खुशहाल समाज के निर्माण के लिए मजबूत नींव तैयार की जाएगी।

उन्होंने छोटे, मध्यम और सूक्ष्म कारोबारों की मदद करने की मांग भी की। साथ ही रुपांतर और खुलेपन के जरिये बाजार और समाज की शक्तियों को उजागर किया जाएगा, ताकि आर्थिक और सामाजिक विकास के लक्ष्य को साकार किया जाए।

( साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग )

Created On :   13 May 2020 12:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story