ढाका में ट्रांसजेंडर लोगों के लिए खुला मदरसा

Madrasa open for transgender people in Dhaka
ढाका में ट्रांसजेंडर लोगों के लिए खुला मदरसा
ढाका में ट्रांसजेंडर लोगों के लिए खुला मदरसा
हाईलाइट
  • ढाका में ट्रांसजेंडर लोगों के लिए खुला मदरसा

ढाका, 7 नवंबर (आईएएनएस)। बांग्लादेश में पहली बार ढाका में एक ऐसा मदरसा खोला गया है, जो ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों के लिए है।

बीडीन्यूज 24 ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट में कहा कि कामरंगखार के लोहार ढाल में 3 मंजिला इमारत के दूसरी मंजिल पर स्थित दावतुल कुरान थर्ड जेंडर मदरसा में किसी भी उम्र के 100 से अधिक छात्र पढ़ सकते हैं। शुक्रवार को इस मदरसे के उद्घाटन के तौर पर 40 ट्रांसजेंडर लोगों को यहां पंजीकृत किया गया था।

2013 में बांग्लादेश सरकार ने एक नीति पारित की जिसमें ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों को तीसरे लिंग के तौर पर मान्यता दी गई थी। इसके अगले साल में चुनाव आयोग ने इनको मतदाताओं के रूप में पंजीकृत करने की अनुमति दी। इस समुदाय के सदस्य भी चुनाव लड़ चुके हैं।

मदरसा अधिकारियों ने ट्रांसजेंडर लोगों के लिए एक अलग तकनीकी शिक्षा विभाग शुरू करने की योजना बनाई है। इस पहल का स्वागत करते हुए ट्रांसजेंडर व्यक्ति निकी ने बीडीन्यूज 24 से कहा, जब मैं पांच या छह साल का था तब मैंने घर छोड़ दिया था। इतने सालों बाद फिर से एक मदरसे में कदम रखा है। यह मेरे लिए बेहद खुशी की बात है।

बता दें कि बांग्लादेश में 15 लाख ट्रांसजेंडर लोग हैं।

एसडीजे-एसकेपी

Created On :   7 Nov 2020 9:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story