बुरी तरह फटा 38 साल से शांत ज्वालामुखी, ऐसे उगली आग की अंतरिक्ष से भी दिखा नजारा, पूरा आसमान हुआ लाल, मीलों दूर तक बहा लावा
- साल 1843 में यह ज्वालामुखी लगातार 33 बार फटा था
डिजिटल डेस्क, हवाई। संयुक्त राज्य अमेरिका के हवाई द्वीप पर सक्रिय दुनिया का सबसे बड़ा ज्वालामुखी मौउना लोआ बीते 38 सालों से शांत था। लेकिन सोमवार 28 नवंबर को देर रात अचानक ही यह विशाल ज्वालामुखी फट गया। लगभग चार दशक बाद इस ज्वालामुखी के फटने से पूरा आसमान लाल हो चुका है। ज्वालामुखी फटने की वजह से आसपास के इलाके में लाल गर्म लावा नदी के सामना बह रहा है। (फोटो- एपी)
यूएस जियोलॉजिकल सर्विस के अनुसार ज्वालामुखी से निकलने वाला लावा फिलहाल केवल पहाड़ी के ऊपरी हिस्से में ही फैला है। जिसकी वजह से पहाड़ी के आसपास रहने वाले लोगों को अभी तक कोई नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि पहाड़ी के चारों ओर राख और धुएं के गुब्बारे फैल रहे है और लोगों को चेतावनी दी गई है कि वो सावधानी बरते क्योंकि गर्म लावा, धुआं और जहरीली गैसें कभी भी नीचे आ सकती हैं। (फोटो- एपी)
हवाई में हुए इस ज्वालामुखी विस्फोट को अंतरिक्ष से भी देखा गया। नेशनल ओशियानोग्राफिक एंड एटमॉस्फियरिक एडमिनिस्ट्रेशन ने सैटेलाइट से ली गई विस्फोट की तस्वीरे साझा की। इस विशालकाय ज्वालामुखी पर गोस वेस्ट सैटेलाइट लगातार अपनी नजर बनाए हुए हैं ताकि ज्वालामुखी का प्रभाव अगर नीचे की ओर पड़े तो लोगों को सूचित किया जा सके। (फोटोः रॉयटर्स)
गौरतलब है कि, हवाई में स्थित यह ज्वालामुखी दुनिया का सबसे बड़ा सक्रिय ज्वालामुखी है। इसके अलावा हवाई आईलैंड पर 6 और एक्टिव ज्वालामुखी मौजूद है। लेकिन इन सब ज्वालामुखी में से "मौउना लोआ" सबसे बड़ी ज्वालामुखी है। इससे पहले यह ज्वालामुखी अब से लगभग 4 दशक पहले साल 1984 में फटा था। जिस दौरान इससे लगातार 22 दिनों तक लावा 7 किलोमीटर की एरिया में बहता रहा था। जिओलोजिकल सर्वे के अनुसार साल 1843 में यह ज्वालामुखी लगातार 33 बार फटा था। (फोटोः रॉयटर्स)
Created On :   29 Nov 2022 1:04 PM IST