मॉरीशस ने महामारी की रोकथाम में चीनी सहायता पर आभार जताया
बीजिंग, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। मॉरीशस के विदेश मंत्रालय, क्षेत्रीय एकीकरण और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मंत्रालय के मंत्री नंदकुमार बोद्धा ने कोविड-19 महामारी का मुकाबला करने में किए गए समर्थन के लिए चीन के प्रति आभार प्रकट किया।
उन्होंने कहा कि चीन ने मॉरीशस को चिकित्सा सामग्रियों को दान दिया, जिससे महामारी को रोकने के लिए मॉरीशस को बड़ी सहायता और मदद दी गई। चीन की केंद्रिय और क्षेत्रीय सरकारों और कुछ विश्वविद्यालयों ने महामारी का मुकाबला करने के लिए मॉरीशस को सहायता दी।
नंदकुमार बोद्धा ने कहा कि मॉरीशस ने चीन से महामारी का मुकाबला करने में उपयोगी अनुभव सीखा है। दोनों पक्ष महामारी को रोकने में सहयोग को आगे बढ़ाएंगे।
मॉरीशस में कोविड-19 के 328 मामले दर्ज हुए, 9 मरीजों की मौत हो चुकी है।
(साभार---चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
-- आईएएनएस
Created On :   22 April 2020 12:00 AM IST