माइक पोम्पियो ने विरोधाभासी बातें कही
बीजिंग, 5 मई (आईएएनएस)। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कई बार खुले मंच पर नोवेल कोरोना वायरस के बारे में जो बातें की, वे एक दूसरे के विपरीत हैं। 3 मई को उन्होंने एबीसी के साथ एक साक्षात्कार में दावा किया कि बहुत प्रमाणों से जाहिर है कि नोवेल कोरोना वायरस वुहान के प्रयोगशाला से आया, लेकिन वे प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सके।
साक्षात्कार के दौरान जब पूछा गया कि उनकी बात अमेरिकी राष्ट्रीय सूचना प्रमुख निरीक्षक कार्यालय के बयान के विपरीत है, तो उन्होंने फिर कहा कि मैंने सूचना विभाग की रिपोर्ट पढ़ी थी, मुझे नहीं लगता कि वे गलत हैं।
6 मार्च को माइक पोम्पियो ने चीन पर कोरोना वायरस के बारे में संपूर्ण सूचनाएं न देने का आरोप लगाया, लेकिन एक हफ्ते के बाद उन्होंने ह्वाइट हाउस की महामारी समीक्षा बैठक में बताया कि हम चीन के साथ अच्छा सहयोग कर रहे हैं। हम आंकड़े साझा करते हैं।
(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
-- आईएएनएस
Created On :   6 May 2020 1:00 AM IST