मोल्दोवा की प्रधानमंत्री कोरोना पॉजिटिव
By - Bhaskar Hindi |3 Feb 2022 4:39 AM IST
कोरोना का कहर मोल्दोवा की प्रधानमंत्री कोरोना पॉजिटिव
हाईलाइट
- मोल्दोवा की प्रधानमंत्री कोरोना पॉजिटिव
डिजिटल डेस्क, बुखारेस्ट। मोल्दोवा की प्रधानमंत्री नतालिया गवरिलिता ने कहा कि वह कोरोना पॉजिटिव हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि उन्होंने मंगलवार देर रात अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, आज मैंने सार्स-सीओवी-2 वायरस का पता लगाने के लिए एक पीसीआर टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं कोरोना संक्रमित हूं। उन्होंने आगे कहा कि वह अगले कुछ दिनों के लिए घर से काम करेंगी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटों में देश में 13,988 सैंपल की जांच के बाद 4,348 मामलों की पुष्टि हुई है। देश की आबादी 35 लाख है जबकि देश में पुष्टि किए गए संक्रमणों की कुल संख्या बढ़कर 445,046 हो गई है।
आईएएनएस
Created On :   2 Feb 2022 4:30 PM IST
Next Story