यमन में 40 से अधिक हौती विद्रोही मारे गए

More than 40 Houthi rebels killed in Yemen
यमन में 40 से अधिक हौती विद्रोही मारे गए
यमन में 40 से अधिक हौती विद्रोही मारे गए

सना, 18 अगस्त (आईएएनएस)। यमन के सरकारी बलों ने केंद्रीय प्रांत अल-बायदा में 40 से अधिक हौती विद्रोहियों को मार दिया है। सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी है।

स्टेट द्वारा संचालित सबा न्यूज एजेंसी के अनुसार, स्थानीय सरकार समर्थक कबीलों द्वारा समर्थित राष्ट्रीय सेना बलों की सोमवार को लगातार दूसरे दिन कानिया क्षेत्र में हौतियों के खिलाफ लड़ाई जारी रही।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन के युद्धक विमानों ने कानिया क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर कई हौती इलाकों और वाहनों को निशाना बनाया है, जिससे कई विद्रोहियों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। हालांकि मृतकों की संख्या अज्ञात है।

सबा की रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी हवाई बमबारी ने इस इलाके में हौती विद्रोहियों से संबंधित सैन्य वाहनों को नष्ट कर दिया है।

सरकारी बलों में हताहत हुए लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई।

हाल ही में हौती विद्रोहियों ने सरकारी बलों के प्रमुख क्षेत्रों पर कब्जा करने में सफलता हासिल की थी।

एसडीजे/एसएसए

Created On :   18 Aug 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story