ऑस्ट्रेलिया में एक दिन में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौतें

Most deaths due to corona virus in a single day in australia
ऑस्ट्रेलिया में एक दिन में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौतें
कोरोना ऑस्ट्रेलिया में एक दिन में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौतें

डिजिटल डेस्क, कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया में शुक्रवार को ओमिक्रॉन लहर हाल के महीनों में एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से संक्रमित 157 मरीजों की मौत हुई है। इनमें विक्टोरिया में 107 मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है, वहीं न्यू साउथ वेल्स में 22 लोगों की कोरोना से जान गई है।

नए आंकड़ों के चलते ऑस्ट्रेलिया में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 11,669 हो गई है। इनमें से लगभग 10,000 मौतों की संख्या इसी साल दर्ज की गई हैं। गार्जियन ऑस्ट्रेलिया द्वारा शुक्रवार को प्रकाशित आंकड़ों के मुताबिक, आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) देशों के बीच ऑस्ट्रेलिया में सबसे अधिक कोरोनो वायरस मृत्यु दर है।

ऑस्ट्रेलिया में शुक्रवार को 40,000 से अधिक नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए, जिससे कुल संख्या बढ़कर 9,326,212 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के 5,245 मरीज अस्पतालों में भर्ती है।

 

 (आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   29 July 2022 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story