चीन में राष्ट्रीय शोक समारोह आयोजित

National mourning ceremony held in China
चीन में राष्ट्रीय शोक समारोह आयोजित
चीन में राष्ट्रीय शोक समारोह आयोजित

बीजिंग, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। कोविड-19 के मुकाबले में जान न्योछावर करने और महामारी से मरने वाले लोगों के प्रति शोक प्रकट करने के लिए चीन ने 4 अप्रैल को राष्ट्रीय शोक गतिविधि आयोजित की। इस दौरान चीन की हर जगह पर और विदेशों में चीनी दूतावासों में राष्ट्रीय झंडा आधा झुकाया गया। पूरे देश में सभी मनोरंजन गतिविधियां बंद हैं।

सुबह 10 बजे वाहन, ट्रेन, जहाज और वायु रक्षा आदि का अलार्म बजाया गया। चीनी राष्ट्रपति अन्य नेता समेत महामारी के मुकाबले में शहीदों और मृतकों के सम्मान में तीन मिनट की श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिये मौन खड़े रहे। 4 अप्रैल की सुबह पेइचिंग के थ्येनआनमन चॉक पर राष्ट्रीय झंडे को फहराने के बाद आधा झुका दिया गया।

इससे पहले हुबेई प्रांत की सरकार ने वांग पिन, फंग श्याओलिन, च्यांग श्वेइछिंग, ल्यू चीमिंग, ली वनल्यांग, चांग खांगमेइ, श्याओ च्वन आदि महामारी के मुकाबले में जान गंवाने वाले 14 फ्रंट लाइन के लोगों को शहीद के दर्जे से सम्मानित किया। उन में कुछ इलाज में लगे चिकित्सा कर्मी थे, कुछ सार्वजनिक सुरक्षा पुलिसकर्मी थे और अन्य कुछ बुनियादी कर्मचारी।

गौरतलब है कि 3 अप्रैल तक चीन में कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या 3326 तक पहुंची है। अपूर्ण आंकड़ों के मुताबिक चीन में कम से कम 46 चिकित्साकर्मी ने महामारी के खिलाफ संघर्ष में मारे गए।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

Created On :   6 April 2020 10:50 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story