कोविड वैक्सीन के विरोध में दर्जनों लोग गिरफ्तार
- न्यूजीलैंड : कोविड वैक्सीन के विरोध में दर्जनों लोग गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, वेलिंगटन। न्यूजीलैंड पुलिस ने देश की संसद के मैदान में डेरा डाले हुए टीकाकरण विरोधी आदेश का विरोध करने वाले दर्जनों लोगों को गिरफ्तार किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बृहस्पतिवार को तीसरा दिन था जब सैकड़ों प्रदर्शनकारी संसद के सामने रुके थे और पुलिस अधिकारियों के साथ गाली-गलौज और हाथापाई की थी।
ऑपरेशन में सहायता के लिए 100 से अधिक पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया था और लोगों को चेतावनी दी गई थी कि वे क्षेत्र में न जाएं क्योंकि इससे यातायात बाधित हो सकता है। कनाडा में विरोध प्रदर्शनों से प्रेरित होकर, सैकड़ों लोग मंगलवार से वेलिंगटन में वैक्सीन जनादेश और नीतियों का उपयोग करने वाले मास्क के विरोध में एकत्र हुए थे। उन्होंने संसद भवन के बाहर सड़कों को ट्रकों और कैंपरों से जाम कर दिया। महामारी विज्ञानियों ने कहा कि विरोध के कारण कोविड-19 के सुपर-स्प्रेड बनने का जोखिम है।
प्रधान मंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने प्रदर्शनकारियों से कहा कि, लोगों से ऐसे व्यवहार की उम्मीद की जाती है जो दूसरों के जीवन के साथ-साथ आगे बढ़ने की क्षमता को बाधित न करें। अर्डर्न ने एक ऑकलैंड टीकाकरण केंद्र का दौरा करते हुए यह बयान दिया। उन्होंने निवासियों से ओमिक्रॉन वैरिएंट के सामुदायिक प्रकोप के बीच अपने कोविड-19 बूस्टर टीके को प्राप्त करने का आह्वान किया। न्यूजीलैंड ने बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 306 मामले दर्ज किए, जिनमें से 216 सबसे बड़े शहर ऑकलैंड में थे।
आईएएनएस
Created On :   10 Feb 2022 4:30 PM IST