किसी भी देश को फिलिस्तीनियों की ओर से बोलने का हक नहीं : अब्बास
रामल्ला, 17 अगस्त (आईएएनएस)। फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने कहा है कि न तो संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और न ही किसी अन्य देश को फिलिस्तीनी लोगों की ओर से बोलने का हक है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अपने फ्रांसीसी समकक्ष इमैनुएल मैक्रों के साथ फोन पर बातचीत के दौरान, अब्बास ने रविवार को चेतावनी दी कि यदि कोई अन्य अरब देश इसी तरह का कदम उठाता है, तो फिलिस्तीन वही रुख रखेगा जो उसने यूएई के प्रति रखा है।
अब्बास ने इजरायल के साथ रिश्ते सामान्य करने के बहाने के रूप में फिलिस्तीनी मुद्दे का इस्तेमाल करने को खारिज करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने स्पष्ट रूप से कहा है कि वेस्ट बैंक मिलान योजना ठंडे बस्ते में नहीं गई है।
फिलिस्तीनी राष्ट्रपति ने अमेरिकी मध्य-पूर्व शांति समझौते की अस्वीकृति की भी पुष्टि की।
वहीं, मैक्रों ने फिलिस्तीनियों की स्थिति के बारे में अपनी गहरी समझ व्यक्त की।
हालांकि, मैक्रों ने कहा कि उनके देश ने यूएई, इजरायल और अमेरिका के बीच 13 अगस्त के त्रिपक्षीय समझौते का स्वागत किया है, क्योंकि यह क्षेत्र में शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगा, जिससे द्वि-राष्ट्र समाधान और अंतर्राष्ट्रीय कानून के तहत एक राजनीतिक समाधान तक पहुंचने की जरूरत पर जोर दिया जाएगा।
उन्होंने फिलिस्तीन मुद्दे से संबंधित समग्र स्थिति पर मंत्रणा के लिए अब्बास को पेरिस के लिए भी आमंत्रित किया।
अब्बास ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया।
वीएवी/एसजीके
Created On :   17 Aug 2020 2:00 PM IST