पाकिस्तान में कोरोना मामलों की संख्या 34,337 हुई
इस्लामाबाद, 13 मई (आईएएनएस)। पाकिस्तान में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ा रहे हैं। देश में कुल मामलों की संख्या 34,337 हो गई है।
सिंध में 12,610, खैबर-पख्तूनख्वा में 5,021, बलूचिस्तान में 2,158, गिलगित-बाल्टिस्तान में 475 और इस्लामाबाद में 759 मामले सामने आ चुके हैं। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
देश में वायरस से अब तक कम से कम 737 लोग जान गंवा चुके हैं, जबकि कम से कम 8,812 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं।
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, देश, चीन के साथ सीमा लगने के बावजूद 26 फरवरी तक कोरोनोवायरस-मुक्त रहा, जब कराची का एक युवक ईरान से लौटने के बाद कोरोना पॉजिटिव पाया गया। एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, पहले मामले के बाद एक संक्षिप्त अंतराल के बाद, ईरान से जायरीनों के लौटने के साथ मामले बढ़ते गए।
Created On :   13 May 2020 3:30 PM IST