पाक सीमाएं दो और सप्ताह तक बंद रहेंगी

Pak borders will remain closed for two more weeks
पाक सीमाएं दो और सप्ताह तक बंद रहेंगी
पाक सीमाएं दो और सप्ताह तक बंद रहेंगी

इस्लामाबाद, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। पाकिस्तान में नोवेल कोरोनावायरस के मामलों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए देश की सीमाएं दो और सप्ताह तक बंद रहेंगी। आतंरिक मंत्रालय ने इस बात की घोषणा की है।

मंत्रालय की ओर से किए गए एक ट्वीट के हवाले से द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने लिखा, राष्ट्रीय समन्वय समिति के निर्णयानुसार मंत्रालय ऐलान कर रहा है कि सभी सीमाएं दो और सप्ताह तक बंद रहेंगी।

इसमें आगे कहा गया, कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए सीमाओं को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

मंत्रालय की तीन अलग-अलग अधिसूचनाओं के अनुसार, पश्चिमी सीमा भारत/करतारपुर सीमा और बाघा बॉर्डर एक पखवाड़े तक बंद रहेंगी।

पाकिस्तान में 96 मौतों के साथ कोरोनावायरस महामारी से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 5,707 हो गई है, जिसके चलते सीमाओं को बंद रखने का यह फैसला लिया गया है।

Created On :   14 April 2020 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story