पाकिस्तान के लाहौर में देर रात ट्रक में धमाका, दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल

Pakistan blast in late night in Lahore, more than two dozen people injured
पाकिस्तान के लाहौर में देर रात ट्रक में धमाका, दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल
पाकिस्तान के लाहौर में देर रात ट्रक में धमाका, दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल

डिजिटल डेस्क, लाहौर। पाकिस्तान के लाहोर में सोमवार देर रात एक ट्रक में बम धमाका होगा। हादसे में दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक धमाका लाहौर के बुंद रोड इलाके में हुआ। ये वही सड़क है जिससे पूर्व प्रधान मंत्री नवाज शरीफ आज (बुधवार) को इस्लामाबाद से लाहौर लौटने वाले थे। अधिकारियों के मुताबिक धमाका नवाज शरीफ को निशाना बनाते हुए किया गया है। धमाके के बाद सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) ने बयान जारी कर कहा कि अब नवाज का रास्ता बदला जाएगा।

ट्रक में छुपा लाए थे एक्सप्लोसिव

पुलिस और बचाव अधिकारियों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। अधिकारी ने बताया कि एक एक्सप्लोसिव ट्रक में छुपा कर रखा गया था, जो स्थानीय समयानुसार करीब नौ बजे फट गया। हमलावर बाहरी इलाकों से एक्सप्लोसिव शहर में ट्रांसपोर्ट कर ला रहे थे।

धमाका इतना जोरदार था कि घटनास्थल पर 10 से 15 फीट गहरा गड्ढा हो गया। चश्मदीदों के मुताबिक ब्लास्ट में 100 से ज्यादा गाड़ियों को नुकसान पहुंचा। आस-पास की बिल्डिंग के कांच टूट गए और एक स्कूल की बिल्डिंग की छत उड़ गई। 
 

Created On :   8 Aug 2017 8:00 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story