पाकिस्तान : मौलाना और 6 अन्य ने सरकार के आदेश की अवहेलना की, मामला दर्ज
इस्लामाबाद, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। पाकिस्तान के एक इमाम मौलाना अब्दुल अजीज और छह अन्य के खिलाफ कोरोनावायरस के प्रसार की रोकथाम के लिए एकसाथ नमाज अदा नहीं करने के सरकार के आदेश की अवहेलना करने पर मामला दर्ज किया गया है।
डॉन न्यूज के अनुसार, पुलिस ने रविवार को बताया कि अजीज ने पाकिस्तान सरकार द्वारा एकसाथ नमाज न पढ़ने के आदेश के बावजूद भी लोगों को इस्लामाबाद की प्रसिद्ध लाल मस्जिद में इकट्ठा किया और भावनाओं को भड़काया।
पुलिस ने बताया कि मस्जिद के पास तैनात अधिकारियों ने एकसाथ नमाज नही अदा करने और लाउडस्पीकर का दुरुपयोग नहीं करने के आदेश के बारे में बताया, लेकिन उन्होंने इसे अनसुना कर दिया।
मस्जिद में करीब 400 लोग जमा हो गए थे।
एक पुलिस अधिकारी ने डॉन को बताया कि अभी तक मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
इस्लामाबाद प्रशासन ने पुलिस से उन मस्जिदों के आंकड़े इकट्ठे करने को कहा है जहां लोगों ने जुमे की नमाज अदा की और इमाम ने प्रतिबंधों की अवहेलना की ।
पुलिस ने कहा कि लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद से राजधानी में आदेश की अवहेलना को लेकर प्रशासन ने 121 मामले दर्ज किए हैं।
पाकिस्तान में अबतक कोरोनावायरस के 2,879 मामलों की पुष्टि हुई है और इस महामारी से कुल 44 लोगों की जान चली गई है।
Created On :   6 April 2020 10:50 AM IST