पाकिस्तान ने आतंकी हेडली के सौतेले भाई को अटलजी की अंत्येष्टि में शामिल होने भेजा

Pakistan sends Mumbai attack plotter David Headleys half-brother On Vajpayees funeral
पाकिस्तान ने आतंकी हेडली के सौतेले भाई को अटलजी की अंत्येष्टि में शामिल होने भेजा
पाकिस्तान ने आतंकी हेडली के सौतेले भाई को अटलजी की अंत्येष्टि में शामिल होने भेजा
हाईलाइट
  • गिलानी को भेजने पर पाक की मंशा पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।
  • डेनियल ने कई बार कहा है कि उनके हेडली के साथ कोई संपर्क नहीं हैं।
  • डेविड हेडली और डेनियल गिलानी के पिता एक
  • लेकिन मां अलग-अगल हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम संस्कार में शामिल होने आए दल के चयन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। विवाद मुंबई हमलों में शामिल डेविड हेडली के सौतेले भाई डेनियल गिलानी के दल में शामिल होने को लेकर छिड़ा है। दल में गिलानी को शामिल किए जाने को लेकर पाक की मंशा पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। बता दें कि आतंकी डेविड हेडली और डेनियल गिलानी के पिता एक, लेकिन मां अलग-अगल हैं। डेनियल ने कई बार सार्वजनिक रूप से कहा है कि उनके अब हेडली के साथ कोई संपर्क नहीं हैं। दोनों की आखिरी मुलाकात उनके पिता सैयद सलीम गिलानी के देहांत के बाद 2008 में हुई थी। उसके बाद से हेडली उनके संपर्क में नहीं है। इस मुद्दे पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा है। कांग्रेस ने कहा कि सरकार को इस बात की जानकारी होनी चाहिए थी कि पाक से आ रहे दल में कौन-कौन शामिल है। 

 

विदेश मंत्री के साथ मीटिंग का वीडियो पोस्ट किया
दावा किया जा रहा है कि भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और पाकिस्तान के कार्यवाहक कानून एवं सूचना प्रसारण मंत्री अली जाफर की मीटिंग में भी डेनियल गिलानी मौजूद थे। उन्होंने मीटिंग का एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर भी पोस्ट किया है, लेकिन भारत सरकार ने इस दावे को नकार दिया है। सरकार के मुताबिक डेनियल अटलजी की अंत्येष्टि और विदेश मंत्री के साथ मीटिंग दोनों में मौजूद नहीं थे। डेनियल पाकिस्तान के केंद्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड अध्यक्ष, और कार्यवाह सूचना मंत्रालय के निदेशक भी हैं। इस हैसियत से ही वे भारत आए थे। मंत्री अली जाफर के साथ तीन अधिकारी आए थे। डेनियल पाकिस्तान के सिविल सेवा अधिकारी हैं। 

 

 

Created On :   20 Aug 2018 3:40 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story