पाकिस्तानी मौलवी प्रतिनिधिमंडल काबुल में टीटीपी से मिला : रिपोर्ट

Pakistani cleric delegation met TTP in Kabul: Report
पाकिस्तानी मौलवी प्रतिनिधिमंडल काबुल में टीटीपी से मिला : रिपोर्ट
पाकिस्तान पाकिस्तानी मौलवी प्रतिनिधिमंडल काबुल में टीटीपी से मिला : रिपोर्ट

डिजिटल डेस्क, काबुल। पाकिस्तानी इस्लामिक मौलवियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने काबुल में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) आतंकी समूह के प्रतिनिधियों से मुलाकात की है, यह जानकारी अफगानिस्तान के सूत्रों ने सामने आई है।

सूत्रों ने बुधवार को टोलो न्यूज को बताया कि प्रतिनिधिमंडल और नेता नूर वली सहित प्रतिबंधित संगठन के बीच बातचीत के दौरान बाद वाले ने अपनी मांगों को दोहराया और अपने पद से पीछे नहीं हटे।

टीटीपी ने पाकिस्तानी सरकार से समूह के नेताओं पर लगाए गए सभी प्रतिबंधों को हटाने, तालिबान की पाकिस्तान के कबायली इलाकों में वापसी, सभी कैदियों की रिहाई और इन क्षेत्रों से पाकिस्तानी सेना की वापसी की मांग की है।

तालिबान शासन ने हालांकि बैठक के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी।

टोलो न्यूज ने इस्लामिक अमीरात के उप प्रवक्ता बिलाल करीमी के हवाले से कहा, प्रतिनिधिमंडल दोनों देशों के बीच शिक्षा, आर्थिक और द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करने के लिए काबुल आया है। इस संबंध में और कोई विवरण नहीं है।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   28 July 2022 10:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story