न्यूयॉर्क राज्य में महमारी की स्थिति गंभीर, चीन ने 1000 वेंटिलेटर दान किए

Pandemic status critical in New York State, China donated 1000 ventilators
न्यूयॉर्क राज्य में महमारी की स्थिति गंभीर, चीन ने 1000 वेंटिलेटर दान किए
न्यूयॉर्क राज्य में महमारी की स्थिति गंभीर, चीन ने 1000 वेंटिलेटर दान किए

बीजिंग, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। न्यूयॉर्क राज्य के गर्वनर एंड्रयू क्यूमो ने कोरोना वायरस निमोनिया महामारी को लेकर कहा कि न्यूयॉर्क राज्य में संक्रमित मामलों की संख्या 1.1 लाख के पार हो गई। 3 अप्रैल को मरने वालों की संख्या 630 है, जो अभी तक एक ही दिन में सबसे ज्यादा है। न्यूयॉर्क राज्य में अब तक कुल 3565 लोग नए कोरोना वायरस की वजह से मर गए।

एंड्रयू क्यूमो ने कहा कि न्यूयॉर्क राज्य में अभी भी वेंटिलेटर की कमी हो रही है। चीनी सरकार और न्यूयॉर्क में चीनी जनरल कांसुलेट की मदद में अलीबाबा पब्लिक वेलफेयर फाउंडेशन और जो त्सई फाउंडेशन आदि ने न्यूयॉर्क राज्य को 1000 वेंटिलेटर दान किए। क्यूमो ने चीन को और न्यूयॉर्क में चीनी महावाणिज्य दूतावास का आभार व्यक्त किया और कहा कि ये महामारी से लड़ने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

क्यूमो ने कहा कि न्यूयॉर्क राज्य में महामारी की गंभीरता अभी भी बढ़ रही है और अगले 5 से 8 दिनों में शीर्ष पर पहुंचने की उम्मीद है।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Created On :   6 April 2020 10:50 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story