श्रीलंका में संसदीय चुनाव 20 जून को होंगे
कोलंबो, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। श्रीलंका के चुनाव आयोग ने 20 जून को देश में संसदीय चुनाव कराने की घोषणा की है।
चुनाव शुरू में 25 अप्रैल को होने थे, लेकिन चुनाव आयोग द्वारा कोरोनावायरस प्रकोप के मद्देनजर पिछले महीने इसे टाल दिया गया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सरकारी सूचना विभाग ने एक बयान में कहा कि चुनाव आयोग के फैसले के बाद 20 जून को चुनाव की नई तारीख घोषित करते हुए विशेष गजट नोटिस जारी किया जाएगा।
इससे पहले चुनाव आयोग के प्रमुख महिंदा देशप्रिया ने कहा था कि 25 अप्रैल की घोषित तिथि पर चुनाव कराना असंभव है क्योंकि सार्वजनिक कर्मचारी काम करने के लिए रिपोर्ट नहीं कर रहे और चुनाव कराने के लिए उचित माहौल नहीं है।
हालांकि, सोमवार को चुनाव आयोग के सदस्यों की एक बैठक के बाद, देशप्रिया ने पत्रकारों से कहा कि 20 जून को चुनाव की नई तारीख तय की गई है।
श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने संसद को दो मार्च को भंग कर दिया था।
Created On :   21 April 2020 1:00 PM IST