ब्रिटेन में पेंशनभोगियों को मिला कम भुगतान

Pensioners in Britain got less payment
ब्रिटेन में पेंशनभोगियों को मिला कम भुगतान
रिपोर्ट ब्रिटेन में पेंशनभोगियों को मिला कम भुगतान
हाईलाइट
  • ब्रिटेन में पेंशनभोगियों को मिला कम भुगतान : रिपोर्ट

डिजिटल डेस्क, लंदन। डीडब्ल्यूपी का अनुमान है कि 134,000 पेंशनभोगियों को कम भुगतान किया है, जिनमें ज्यादातर महिलाएं हैं, उनकी राज्य पेंशन पात्रता का 1 अरब ब्रिटिश पाउंड (1.36 अरब डॉलर) से ज्यादा है। ये जानकारी ब्रिटिश सरकार के कार्य और पेंशन विभाग (डीडब्ल्यूपी) ने दी।

हाउस ऑफ कॉमन्स लोक लेखा समिति (पीएसी) ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट में यह बात कही। रिपोर्ट के अनुसार, ये गलतियां ज्यादातर विधवाओं, तलाकशुदा और महिलाओं को प्रभावित करती हैं, जो कुछ पेंशन अधिकारों के लिए अपने पति के पेंशन योगदान पर भरोसा करती हैं, ये विभाग की पुरानी प्रणालियों के उपयोग और भारी मैनुअल प्रसंस्करण के कारण हुई। पहले की गई गलतियां जिनमें अभी तक सुधार नहीं किया गया है, वो अब भी मुश्किलों का कारण बनती हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पीएसी के अध्यक्ष मेग हिलियर ने कहा कि अज्ञात संख्या में पेंशनभोगियों की मौत हो गई। रिपोर्ट में कहा गया कि डीडब्ल्यूपी की गलतियों को ठीक करने से करदाताओं को 2023 के अंत तक अकेले कर्मचारियों की लागत में 2.43 करोड़ ब्रिटिश पाउंड से अधिक खर्च करने की उम्मीद है।

रिपोर्ट में कहा गया कि अनुभवी, विशेष कर्मचारियों के चले जाने से डीडब्ल्यूपी पहले से ही नए आवेदनों को संसाधित करने में बैकलॉग का सामना कर रहा है। हिलियर ने कहा, दशकों से, डीडब्ल्यूपी ने एक राज्य पेंशन भुगतान प्रणाली पर भरोसा किया है जो कई डेटाबेस की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बात का कोई आश्वासन नहीं था कि पहली बार में कम भुगतान के कारण होने वाली गलतियों को सुधार अभ्यास में दोहराया नहीं जाएगा।

 

आईएएनएस

Created On :   22 Jan 2022 9:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story