रूस: अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 5 की मौत

Russia: 5 killed in hospital fire
रूस: अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 5 की मौत
रूस: अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 5 की मौत

डिजिटल डेस्क, मॉस्को, 12 मई (आईएएनएस)। रूस के सेंट पीटर्सबर्ग शहर में स्थित एक अस्पताल में आग लगने के चलते पांच लोगों की मौत हो गई है। आपातकालीन सेवा के एक सूत्र के हवाले से मंगलवार को इस हादसे की जानकारी मिली है।

सूत्र ने रूसी समाचार एजेंसी टास को बताया, सेंट जॉर्ज अस्पताल में कृत्रिम वेंटिलेशन मशीनों में रखे पांच मरीजों की इस आग में मौत हो चुकी है। इस आग पर काबू पा लिया गया है। रूसी आपातकालीन मंत्रालय की प्रेस सेवा ने टास को बताया, यह दस वर्ग मीटर की सीमा तक फैला। इसके साथ ही यह भी बताया गया कि 150 लोगों को अस्पताल से निकाल लिया गया है।

आपातकालीन सेवाओं में एक सूत्र के मुताबिक, वेंटिलेशन की मशीनों में शॉर्ट सर्किट आग लगने की वजह हो सकती है। मार्च के महीने से सेंट जॉर्ज अस्पताल में कोविड-19 के मरीजों के उपचार की व्यवस्था की गई है।

 

Created On :   12 May 2020 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story