स्लोवेनियाई पीएम हुए कोरोना पॉजिटिव
By - Bhaskar Hindi |11 Feb 2022 3:27 AM IST
कोविड-19 स्लोवेनियाई पीएम हुए कोरोना पॉजिटिव
हाईलाइट
- स्लोवेनियाई पीएम हुए कोरोना पॉजिटिव
डिजिटल डेस्क, लुबियाना। स्लोवेनिया के प्रधानमंत्री जानेज जानसा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जानसा ने बुधवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर कहा कि स्व-परीक्षणों से पता चला है कि उनके दो बेटे मंगलवार को कोविड-पॉजिटिव थे, और वह भी बुधवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए। उन्होंने ट्वीट किया कि उनमें हल्के लक्षण हैं। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ ने बुधवार को कहा कि स्लोवेनिया के कोविड -19 मामलों की दैनिक संख्या सोमवार को 11,119 से गिरकर 5,076 हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, आज तक, देश की 2.1 मिलियन आबादी में से केवल 57.8 प्रतिशत को ही कोविड -19 के खिलाफ पूरी तरह से टीका लगाया गया है।
आईएएनएस
Created On :   10 Feb 2022 9:00 AM IST
Next Story