पाकिस्तान के 30 शहरों में स्मार्ट लॉकडाउन

Smart lockdown in 30 cities of Pakistan
पाकिस्तान के 30 शहरों में स्मार्ट लॉकडाउन
पाकिस्तान के 30 शहरों में स्मार्ट लॉकडाउन
हाईलाइट
  • पाकिस्तान के 30 शहरों में स्मार्ट लॉकडाउन

इस्लामाबाद, 9 जुलाई (आईएएनएस)। पाकिस्तान सरकार ने देश के 30 शहरों में, कोविड-19 के प्रसार को रोकने में मदद के लिए एक स्मार्ट लॉकडाउन लगाया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को प्रधानमंत्री इमरान खान ने वर्तमान कोविड-19 स्थिति और नीतियों की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की।

प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक, बैठक में चर्चा हुई कि देश की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए सख्त लॉकडाउन को कैसे हटाया जाना चाहिए। साथ ही स्मार्ट लॉकडाउन लगाने की सरकार की नीति कैसे मददगार साबित हो रही है।

बयान में कहा गया, गंभीर कोविड-19 रोगियों के लिए अस्पतालों में पंद्रह-सौ बिस्तर उपलब्ध कराए गए हैं और आने वाले दिनों में 1 हजार बिस्तर और उपलब्ध कराए जाएंगे।

मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पाकिस्तान में अब तक कोविड-19 के कारण 4,922 लोगों की जान गई है। यहां कुल 2,37,489 मामले आए हैं, जिनमें से 1,40,965 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं।

Created On :   9 July 2020 7:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story