अफगान सरकार की साइलेंट अंतर्राष्ट्रीय मान्यता जारी
- तालिबान का दावा
- अफगान सरकार की साइलेंट अंतर्राष्ट्रीय मान्यता जारी
डिजिटल डेस्क, काबुल। तालिबान के एक वरिष्ठ सदस्य ने दावा किया है कि अफगानिस्तान की इस्लामिक अमीरात सरकार की साइलेंट अंतर्राष्ट्रीय मान्यता वर्तमान में जारी है, जिससे देश के राजनीतिक क्षेत्र में सकारात्मक सुधार हुए हैं।
टोलो न्यूज ने मंगलवार को खोस्त प्रांत में ट्राइबल लीडर को संबोधित करते हुए अनस हक्कानी के हवाले से कहा, यह राजनीतिक प्रयासों का नतीजा है कि आज काबुल में दूतावासों की भरमार है और कई देशों में हमने अपने दूतावास खोले हैं, जो मान्यता की एक साइलेंट प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि मतभेदों से देश के राष्ट्रीय मूल्यों को नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए और सुरक्षा बलों को इस्लामिक अमीरात के नेता के माफी फरमान का पालन करना चाहिए।
हक्कानी के दावे के बावजूद पिछले साल अगस्त में देश पर कब्जा करने के बाद भी किसी भी देश ने अफगानिस्तान में तालिबान शासन को मान्यता नहीं दी है। तालिबान ने जोर देकर कहा है कि उसने आधिकारिक मान्यता के लिए सभी शर्तो को पूरा किया है।
आईएएनएस
Created On :   23 Feb 2022 12:01 PM IST