चीन में वर्ष 2019 में गरीब लोगों के जीवन की गारंटी की गई

The lives of poor people were guaranteed in the year 2019 in China
चीन में वर्ष 2019 में गरीब लोगों के जीवन की गारंटी की गई
चीन में वर्ष 2019 में गरीब लोगों के जीवन की गारंटी की गई

बीजिंग, 30 दिसम्बर (आईएएनएस)। चीनी नागरिक मामला मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2019 में चीन के शहरों और कस्बों में न्यूनतम जीवन गारंटी व्यवस्था में शामिल लोग, बहुत गरीब लोग और भिखारियों समेत कठिनाई में पड़ने वाले नागरिकों के जीवन की गारंटी की गई। वर्ष 2020 में नागरिक मामला मंत्रालय सिलसिलेवार कानून और नियम बनाएगा और सुधारेगा, ताकि सामाजिक सहायता व्यवस्था बेहतर बनाई जाए।

बताया जाता है कि पूरे चीन के 41,000 सामाजिक संगठनों ने 62,000 गरीबी उन्मूलन परियोजनाएं शुरू कीं, जिसके लिए पूंजी निवेश 60 अरब चीनी युआन से अधिक रहा।

गरीब विकलांगों के लिए जीवन सब्सिडी और गंभीर विकलांगों के लिए देखभाल सब्सिडी से 2 करोड़ से अधिक विकलांगों को फायदा मिला है।

(साभार---चाइना रेडियो इंटरनेशनल ,पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Created On :   31 Dec 2019 1:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story