युद्ध की मार झेल रहे यूक्रेन ने उड़ाया हिंदुओं की आराध्य देवी मां काली का मजाक, बादलों के बीच पोस्ट की देवी मां की आपत्तिजनक फोटो , विवाद बढ़ने पर इस तरह दी प्रतिक्रिया
- भारतीय यूजर्स ने इसको लेकर यूक्रेन पर जमकर निशाना साधा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पिछले एक साल से ज्यादा समय से युद्ध की मार झेल रहे यूक्रेन ने एक शर्मनाक हरकत की है। उसने रूस के संग जारी जंग के बीच एक ऐसी हरकत की है जिससे भारत के साथ पूरी दुनिया के हिंदूओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। दरअसल, यूक्रेनी रक्षा मंत्रालय के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से 30 अप्रैल को एक फोटो साझा की गई, जिसमें हिंदू धर्म की पूजनीय मां काली को आपत्तिजनक तरीके से प्रदर्शित किया गया था।
क्या था पोस्ट में?
यूक्रेनी रक्षा मंत्रालय के ट्विटर हैंडल डिफेन्स ऑफ यूक्रेन ने अपने इस ट्वीट में धुंए के गुब्बार के ऊपर देवी काली की एक फोटो दिखाई थी। फोटो में देवी काली की बाहर निकली जीभ और साथ ही उनके गले में खोपड़ियों की माला भी दिख रही है। मंत्रालय ने फोटो को "वर्क ऑफ आर्ट" कैप्शन के साथ पोस्ट किया था।
भारतीय यूजर्स ने जमकर साधा निशाना
फोटो के ट्विटर पर वायरल होने के बाद भारतीय यूजर्स ने इसको लेकर यूक्रेन पर जमकर निशाना साधा। यूजर्स ने इसे हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत करने वाला और घोर असंवेदनशील बताया। साथ ही कई यूजर्स ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर को टैग करते हुए उनसे इस मामले में दखल देने की मांग की। वहीं कई सोशल मीडिया ने यूक्रेन पर आरोप लगाया कि उसने जानबूझकर ऐसा किया क्योंकि रूस के खिलाफ जंग में उसे भारत से सहायता नहीं मिली। वहीं कई यूजर्स का मानना है कि भारत के रूस के साथ अच्छे संबंध हैं जो कि यूक्रेन को खटक रहे हैं। ऐसे में उसने तिलमिलाहट में ऐसी नापाक हरकत की।
यूक्रेन ने मानी गलती, हटाया पोस्ट
मामले को तूल पकड़ता देख यूक्रेनी गवर्मेंट को अपनी गलती का अहसास हुआ और उसने देवी काली की आपत्तिजनक तस्वीर वाली पोस्ट अपने ट्विटर हैंडल से हटा ली। एक यूजर ने अपने ट्विटर हैंडल से यूक्रैन डिफेन्स मिनिस्ट्री का वह ट्वीट पोस्ट किया जिसमें देवी काली को अभद्र तरीके से प्रदर्शित किया गया था और विवाद के बाद में डिलीट कर दिया गया था।
— Monica Verma (@TrulyMonica) April 30, 2023
Created On :   1 May 2023 1:05 PM IST