अर्जेटीना में कोरोना संक्रमण की रफ्तार ने तोड़ा रिकॉर्ड

The speed of corona infection in Argentina broke the record
अर्जेटीना में कोरोना संक्रमण की रफ्तार ने तोड़ा रिकॉर्ड
कोरोना विस्फोट अर्जेटीना में कोरोना संक्रमण की रफ्तार ने तोड़ा रिकॉर्ड
हाईलाइट
  • अर्जेटीना में कोरोना संक्रमण की रफ्तार ने तोड़ा रिकॉर्ड

डिजिटल डेस्क, ब्यूनस आयर्स। अर्जेटीना में फिर से कोरोना संक्रमण की रफ्तार ने रिकॉर्ड तोड़ा है और देश में बीते 24 घंटों में 139,853 नए मामले सामने आए हैं। ये आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने साझा किए हैं।

देश में शुक्रवार तक सामने आए आंकड़ों ने महामारी की शुरूआत के बाद कुल 6,932,972 मामलों को बढ़ा दिया है जबकि बीते 24 घंटों में कोरोना से 96 मौतें हुई हैं। इसी के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 117,901 हो गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को 134,439 मामलों के साथ एक नया रिकॉर्ड देखा गया, क्योंकि देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण तीसरी लहर का कहर जारी है।

अस्पताल में गहन देखभाल इकाइयों(आईसीयू) में 2,268 मरीजों को भर्ती कराया गया है, जिसमें देशभर में 41.7 प्रतिशत और ग्रेटर ब्यूनस आयर्स में 41.4 प्रतिशत बेड हैं।

स्वास्थ्य मंत्री कार्ला विजोटी ने कहा कि देश में पिछले हफ्ते कोरोना के खिलाफ टीके की 26 लाख खुराकें दी गई हैं।

उन्होंने आगे कहा, हम सभी टीकों को गति देने के लिए काम कर रहे हैं।

 

आईएएनएस

Created On :   15 Jan 2022 10:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story