चीन में कोविड-19 के दो टीकों का परीक्षण जुलाई में पूरा होने की उम्मीद

Trial of two Kovid-19 vaccines in China expected to be completed in July
चीन में कोविड-19 के दो टीकों का परीक्षण जुलाई में पूरा होने की उम्मीद
चीन में कोविड-19 के दो टीकों का परीक्षण जुलाई में पूरा होने की उम्मीद

बीजिंग, 15 मई (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के उपाध्यक्ष चेंग यीशिन ने चीनी राज्य परिषद के प्रेस कार्यालय द्वारा आयोजित न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि अब तक चीन में कोविड-19 के खिलाफ टीके के अनुसंधान और विकास की प्रगति सुचारू रही है। जुलाई में कोविड-19 के खिलाफ चीन के दो नए टीकों के दूसरे चरण का नैदानिक परीक्षण पूरा होने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि अब तक विभिन्न परियोजनाओं में कुल 2575 स्वयंसेवकों को टीका लगाया गया था। टीकाकरण और सुरक्षा और प्रभावशीलता मूल्यांकन की पूरी प्रक्रिया को अंजाम दिया जा रहा है। इन परियोजनाओं के नैदानिक परीक्षणों के दौरान, हमें प्रमुख प्रतिकूल प्रतिक्रियाओं की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।

(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Created On :   15 May 2020 6:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story