ट्रंप और बाइडन पहले डिबेट में नहीं मिलाएंगे हाथ

Trump and Biden wont join hands in first debate
ट्रंप और बाइडन पहले डिबेट में नहीं मिलाएंगे हाथ
ट्रंप और बाइडन पहले डिबेट में नहीं मिलाएंगे हाथ
हाईलाइट
  • ट्रंप और बाइडन पहले डिबेट में नहीं मिलाएंगे हाथ

वॉशिंगटन, 27 सितंबर (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोकेट्रिक पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडन मंगलवार को अपने पहले डिबेट के दौरान जब एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे, तब ये न तो आपस में हाथ मिलाएंगे और न ही कोहनी से टक्कर (अनौपचारिंग ग्रीटिंग का एक रूप) देंगे और ऐसा कोविड-19 के चलते सावधानी बरतने के उपायों को ध्यान में रखने के मद्देनजर किया जाएगा। यह जानकारी एक सूत्र ने दी।

अयोवा में क्लीवलैंड क्लिनिक और केस वेस्टर्न रिजर्व यूनिवर्सिटी के परिसर में आयोजित इस डिबेट की समयावधि 90 मिनट की होगी।

सूत्रों ने पोलिटको न्यूज को बताया कि ट्रंप, बाइइन और डिबेट मॉडरेटर व फॉक्स न्यूज के होस्ट क्रिस वॉलेस इस दौरान मास्क नहीं पहनेंगे।

सूत्रों के मुताबिक, डिबेट में सिर्फ 75 से 80 लोग शामिल हो सकेंगे, जिनका समारोह में शामिल होने से पहले वायरस टेस्ट किया जाएगा।

पहला सवाल ट्रंप के लिए होगा, जो दाईं ओर खड़े होंगे, जबकि पूर्व उपराष्ट्रपति बाईं ओर होंगे।

इससे पहले, मार्च में बाइडन और सीनेटर बर्नी सैंडर्स ने वॉशिंगटन में आयोजित हुए डेमोक्रेटिक पार्टी के एक शुरुआती डिबेट में हिस्सा ले चुके हैं, जिसमें ये दोनों आपस में छह फीट की दूरी पर खड़े हुए थे और इस दौरान यहां कोई भी श्रोता उपस्थित नहीं था।

इन्होंने एक-दूसरे को कोहनी से टक्कर मारी थी, लेकिन मास्क नहीं पहने थे।

एएसएन/एसजीके

Created On :   27 Sep 2020 10:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story