डब्ल्यू एच ओ के दो कर्मचारी इराक में बम धमाके में घायल

Two WHO employees injured in bomb blast in Iraq
डब्ल्यू एच ओ के दो कर्मचारी इराक में बम धमाके में घायल
डब्ल्यू एच ओ के दो कर्मचारी इराक में बम धमाके में घायल

बगदाद, 27 अगस्त (आईएएनएस)। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यू एच ओ) के दो कमर्चारी इराक के निनेवे प्रोविंस में हुए बम धमाके में घायल हो गए।

जिस वाहन में ये कर्मचारी सवार थे, वो मोसूल शहर से 30 किलोमीटर दूर बरतेला में इस्लामिक स्टेट द्वारा सड़क किनारे रखे गए बम से टकरा गया।

सिन्हुआ न्यूज एजेंसी के मुताबिक, मोसूल के मीडिया ऑफिस के प्रमुख मजीन अल अहमदी ने ये जानकारी बुधवार को दी।

बम धमाके में घायल विश्व स्वास्थ्य संगठन के दोनों कर्मचारी इराके के ही नागरिक हैं। उनका इलाज चल रहा है।

बता दें कि डब्ल्यू एच ओ के ये दोनों कर्मचारी निनेवे राज्य में बुरी तरह ध्वस्त स्वास्थ्य व्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने का काम कर रहे हैं। इसके अलावा वो हजारों विस्थापित लोगों को स्वास्थ्य सहायता भी पहुं्चा रहे हैं।

बता दें कि जुलाई 2017 में इराकी सुरक्षा बलों ने मोसूल शहर को इस्लामिक स्टेट के कब्जे से छुड़ा लिया था। यह शहर इराक की राजधानी बगदाद से 400 किलोमीटर उत्तर की ओर है।

 

एसकेपी

Created On :   27 Aug 2020 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story