यूक्रेन ने 7 मानवीय गलियारों की स्थापना की

Ukraine establishes 7 humanitarian corridors
यूक्रेन ने 7 मानवीय गलियारों की स्थापना की
यूक्रेन संकट यूक्रेन ने 7 मानवीय गलियारों की स्थापना की
हाईलाइट
  • यूक्रेन ने 7 मानवीय गलियारों की स्थापना की

डिजिटल डेस्क, कीव। यूक्रेन की उप प्रधानमंत्री इरीना वीरेशचुक ने कहा कि यूक्रेन ने नागरिकों को निकालने के लिए सात मानवीय गलियारों की स्थापना की है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, वीरेशचुक ने गुरुवार को एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि डोनेट्स्क के मारियुपोल शहर से नागरिकों को निकालने के लिए 45 बसें लगाई गई हैं।

बुधवार को यूक्रेन ने उपरोक्त दो क्षेत्रों से नागरिकों को निकालने के लिए नौ मानवीय गलियारों की स्थापना की।

आईएएनएस

Created On :   25 March 2022 9:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story