संयुक्त राष्ट्र: UN प्रमुख ने की पत्रकारों पर हुए हमलों की निंदा, कहा- पूरा समाज इसकी कीमत चुकाता है

UN chief condemns attacks on journalists
संयुक्त राष्ट्र: UN प्रमुख ने की पत्रकारों पर हुए हमलों की निंदा, कहा- पूरा समाज इसकी कीमत चुकाता है
संयुक्त राष्ट्र: UN प्रमुख ने की पत्रकारों पर हुए हमलों की निंदा, कहा- पूरा समाज इसकी कीमत चुकाता है
हाईलाइट
  • यूएन प्रमुख ने की पत्रकारों पर हुए हमलों की निंदा

डिजिटल डेस्क, संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने दुनिया भर में पत्रकारों पर हो रहे हमलों की बढ़ती संख्या की निंदा की है। यूएन प्रमुख के प्रवक्ता ने यह बात कही। शुक्रवार को गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने एक बयान जारी किया।

बयान में कहा गया, दुनिया भर में पत्रकारों और मीडियाकर्मियों पर हो रहे हमलों की बढ़ती संख्या को देख महासचिव चिंतित हैं। हाल ही में मैक्सिकन पत्रकार जूलियो वल्दिविया रोड्रिग्ज की हत्या हुई है। यह उन खतरनाक और मुश्किल स्थितियों का एक और उदाहरण है, जिनमें कई पत्रकार काम करते हैं।

बयान में आगे कहा गया, महासचिव ने पत्रकारों पर हुए हमलों की कड़ी निंदा की है। साथ ही उन्होंने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि वे इन मामलों की पूरी जांच करें और इनके लिए जिम्मेदार लोगों को पकड़ें। गुटेरेस ने शांति, न्याय, सतत विकास और मानव अधिकारों के लिए स्वतंत्र प्रेस की आवश्यकता को दोहराया। साथ ही कहा, जब मीडिया कर्मियों को निशाना बनाया जाता है तो पूरा समाज इसकी कीमत चुकाता है।

बता दें कि न्यूयॉर्क के एनजीओ कमेटी टू प्रोटेस्ट जर्नलिस्ट्स (सीपीजे) के अनुसार इस साल अब तक 17 पत्रकारों की हत्या हो चुकी है। इनमें से 11 की हत्या की गई है और बाकी की जान किसी मुश्किल असाइनमेंट करने के दौरान गई है।

Created On :   12 Sep 2020 6:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story