अमेरिका-चीन व्यापार संबंधों की जरूरत : आयोवा के सोयाबीन संघ अध्यक्ष
बीजिंग, 30 दिसम्बर (आईएएनएस)। वर्ष 2019 में चीन-अमेरिका व्यापार स्थिति बदलती रही है। अमेरिका के आयोवा स्टेट के सोयाबीन संघ के अध्यक्ष टिम बरडोले ने कहा कि उन्हें खुशी है कि चीन और अमेरिका ने पहले चरण के व्यापार समझौते पर सहमति हासिल की। उनके नेतृत्व वाला सोयाबीन संघ लगातार चीन के विभिन्न भागीदारों के साथ संवाद करेगा और समाधान की तलाश करेगा। आशा है कि भविष्य में चीन के साथ अच्छे सहयोग संबंध कायम रहेंगे।
उन्होंने कहा कि अमेरिका व चीन विश्व के दो सबसे बड़े आर्थिक समुदाय हैं। दोनों देशों के बीच अच्छे व्यापार संबंध न केवल दोनों देशों के लिए, बल्कि पूरी दुनिया के लिए भी लाभदायक हैं। वर्तमान में आखिरकार ये संबंध सही दिशा में विकसित हो रहे हैं। आशा है कि यह रुझान लगातार बना रहेगा।
बता दें कि आयोवा स्टेट अमेरिका का बड़ा कृषि स्टेट है, जो सोयाबीन, मक्का और पशु मांस के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है। आयोवा स्टेट के सोयाबीन संघ के आंकड़ों के अनुसार इस स्टेट के एक चौथाई सोयाबीन चीन को बेचे जाते हैं। चीन-अमेरिका व्यापार विवाद के बाद आयोवा स्टेट सीमाशुल्क के झटके से सबसे अधिक प्रभावित स्टेटों में से एक है।
(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
-- आईएएनएस
Created On :   31 Dec 2019 1:00 AM IST