अमेरिका ने कुख्यात आतंकी लादेन के बेटे पर रखा 70 करोड़ रुपए का इनाम

अमेरिका ने कुख्यात आतंकी लादेन के बेटे पर रखा 70 करोड़ रुपए का इनाम

डिजिटल डेस्क, न्यूयॉर्क। आतंकियों के खिलाफ दुनिया के कई देशों ने जंग तेज कर दी है। ओसामा बिन लादेन को खत्म करने के बाद अमेरिका ने उनके बेटे हमजा बिन लादेन पर कार्रवाई करने का मन बना लिया है। अमेरिका ने हमजा की जानकारी देने वाले को 1 मिलियन डॉलर (करीब 70 करोड़ रुपए) इनाम देने का ऐलान किया है। 

अमेरिका कई सालों से हमला लादेन के ठिकानों को ढूंढने की कोशिश में लगा हुआ है। हमजा के ठिकानों को लेकर कई तरह की खबरें आती हैं। पहले कहा गया था कि हमजा पाकिस्तान में रहकर अपना संगठन मजबूत कर रहा है। उसके बाद उसके ईरान और अफगानिस्तान में होने की खबर भी आई। अमेरिका चाहता है कि हमजा अपने संगठन को मजबूत करे उससे पहले ही उसे मार दिया जाए। 

इससे पहले एफबीआई के पूर्व एजेंट ने कहा था कि ओसामा बिन लादेन का बेटा हमजा अल-कायदा का नेतृत्व करने को तैयार है। वो अपने पिता की मौत का बदला लेना चाहता है। हमजा, ओसामा बिन की तीन पत्नियों में से एक खैरिया सबार का बेटा है। पिछले साल अगस्त में खबर आई थी कि हमजा ने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर आतंकी हमले के गुनहगार मोहम्मद अट्टा की बेटी से शादी कर ली है।

ओसामा बिन लादेन के सौतेले भाई अहमद ने एक इंटरव्यू में हमजा की शादी की पुष्टि की थी। उन्होंने दावा किया था कि अल कायदा संगठन में हमजा महत्वपूर्ण पद पर है। हमजा अपने पिता के हत्यारों से बदला लेना चाहता। बता दें, 2 मई 2011 को पाकिस्तान के एबटाबाद में अमेरिका सील कमांडों ने ओसामा बिन लादेन को मार दिया था। 

Created On :   1 March 2019 8:05 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story