अमेरिका के सीनेटर मिट रोमनी कोरोना पॉजिटिव

US Senator Mitt Romney Corona positive
अमेरिका के सीनेटर मिट रोमनी कोरोना पॉजिटिव
कोरोना केस अमेरिका के सीनेटर मिट रोमनी कोरोना पॉजिटिव
हाईलाइट
  • अमेरिका के सीनेटर मिट रोमनी कोरोना पॉजिटिव

डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। अमेरिका के सीनेटर मिट रोमनी कोरोना पॉजिटिव है । ये जानकारी कार्यालय के एक बयान से सामने आई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शुक्रवार को जारी बयान के हवाले से कहा कि रोमनी 74 साल के हैं। अभी उनमें कोरोना का लक्षण नहीं है। उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और घर से काम करेंगे।

उन्होंने आगे कहा, उनकी पत्नी कोरोना निगेटिव है। दोनों को कोरोना के खिलाफ पूरी तरह से टीका लगाया गया है और बूस्टर खुराक भी दी गई है। यूटा के सीनेटर 2012 के रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार थे। अमेरिकी सांसदों में से कई लोग पिछले साल की गर्मियों में कोरोना पॉजिटिव हुए थे।

रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्रों के आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में दैनिक नए मामलों की वर्तमान सात-दिवसीय औसत अभी लगभग 600,000 है। शनिवार की सुबह तक, देश में कोरोना के कुल मामले और मरने वालों की संख्या बढ़कर 74,058,529 और 882,275 हो गई है।

आईएएनएस

Created On :   29 Jan 2022 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story