Pakistan Afghanistan Tension: अफगानिस्तान सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ लिया बड़ा फैसला, रोक दिए व्यापार और ट्रांजिट

डिजिटल डेस्क, काबुल। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच पिछले कुछ दिनों से तनाव जारी है। शांति वार्ता के लिए दोनों देशों के बीच बैठक भी हो चुकी है, लेकिन वह असफल रही। इसके बाद अब अफगान की तालिबान सरकार का बड़ा फैसला सामने आया है। दोनों देशों को बीच चल रहे व्यापार और ट्रांजिट पर अफगानिस्तान ने रोक लगाने का ऐलान कर दिया है। तालिबान सरकार में आर्थिक मामलों के उपप्रधानमंत्री मुल्ला अब्दुल गनी बरादर ने इसका ऐलान किया है। यह निर्णय उद्योगपतियों और व्यापारियों के साथ हुई मीटिंग के बाद लिया गया है।
यह भी पढ़े -पाकिस्तान अफगानिस्तान पर लगातार आतंकी घटनाओं के लगा रहा आरोप, तालिबान सरकार के मंत्री ने इस्लामाबाद पर किया जोरदार हमला
डिप्टी पीएम ने कही ये बात
डिप्टी पीएम ने व्यापारियों के साथ हुई मीटिंग में बताया, "अफगान के व्यापारियों को तुरंत पाकिस्तान से इतर वैकल्पिक व्यापार मार्गों (Business Route) की तलाश करनी चाहिए।"
उन्होंने आगे बताया, "देश की गरिमा की रक्षा, व्यापार, उद्योग और अफगानियों के अधिकारों की रक्षा के लिए, इस्लामिक अमीरात ने हमारे व्यापारी भाईयों को सूचित किया है। इसमें पाकिस्तान की तरफ से बार-बार व्यापार किए जाने वाले रास्तों को रोका गया है। साथ ही गैर राजनीतिक मुद्दों को राजनीतिक टूल के रूप में इस्तेमाल किया है।"
यह भी पढ़े -'हम इंसान हैं...हमारे भी बुरे दिन आ सकते हैं', भारत के खिलाफ बवाल मचाने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर का छलका दर्द
व्यापारियों की दी सख्त चेतावनी
गनी बरादर ने बैठक के दौरान व्यापारियों को कड़े शब्दों पर कहा कि अगर नोटिस देने के बावजूद पर कोई व्यापारी पाकिस्तान के मार्गों से माल का आयात एवं निर्यात करता है, तो ऐसे में उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उसे कई मुश्किलों का सामना भी करना पड़ सकता है। इतना ही नहीं, अगर उस व्यापारी पर किसी प्रकार की कोई मुश्किल आती है तो सरकार उसकी किसी हालत में मदद नहीं करने वाली है। इसलिए हमारी सलाह है कि पाकिस्तान के साथ किए जा रहे व्यापार को बंद कर दें।
Created On :   13 Nov 2025 2:48 AM IST












