9/11 के हमले की तारीफ करने वाला पाकिस्तानी मौलाना गिरफ्तार, बकिंघम पैलेस के खिलाफ उगला था जहर, ब्रिटेन में शिकायत

9/11 के हमले की तारीफ करने वाला पाकिस्तानी मौलाना गिरफ्तार, बकिंघम पैलेस के खिलाफ उगला था जहर, ब्रिटेन में शिकायत
  • पाकिस्तानी मौलाना पर आतंकवाद के तीन केस
  • पहले भी हो चुका है गिरफ्तार
  • 9/11 हमले के जिम्मेदारों की कर चुका है तारीफ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटेन में पाकिस्तानी मूल के मौलाना अंजेम चौधरी पर आतंकवाद के तीन मामले दर्ज किए गए हैं। उस पर आतंकवाद के ये मामले ब्रिटेन के खिलाफ जहरीले बोल बोलने, प्रतिबंधित आतंकी संगठन की सदस्यता लेने और उस संगठन को मजबूत करने के आरोप में दर्ज किए गए हैं। मौलाना को पिछले हफ्ते लंदन में गिरफ्तार किया गया था। जानकारी के मुताबिक मेट्रोपॉलिटन पुलिस द्वारा उसे जल्द ही लंदन की कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस के मुताबिक, '56 साल के अंजेम चौधरी प्रतिबंधित आतंकी संगठन अल-मुहाजिरौन का पूर्व प्रमुख है। उसके खिलाफ इस संगठन की सदस्यता लेने, निर्देश देने और उसकी जड़ों को मजबूत करने का आरोप लगाया गया है।'

पुलिस के बयान के अनुसार, '17 जुलाई को, एक प्रतिबंधित संगठन की कथित सदस्यता की जांच कर रहे मेट आतंकवाद निरोधी जासूसों ने पूर्वी लंदन में अंजेम और हीथ्रो एयरपोर्ट से एक 28 साल के कनाडाई नागरिक खालिस हुसैन को उस दौरान गिरफ्तार किया जब वो यहां से एक फ्लाइट पकड़ने के लिए आए थे।' पुलिस ने अपने बयान में कहा, 'दोनों को आतंकवाद अधिनियम 2000 की धारा 41 के तहत गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट द्वारा उन्हें 24 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में रखने की परमिशन भी मिल गई। लंबी पूछताछ के बाद दोनों को लंदन के वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश होने के लिए भेज दिया गया है।'

कौन है मौलाना अंजेम चौधरी?

ब्रिटेन में जन्मे पाकिस्तानी मूल का अंजेम कई कट्टरपंथी संगठनों से जुड़ा रहा है। उसका संबंध प्रतिबंधित इस्लामी संगठन अल मुहाजिरौन से भी है। एक समय ब्रिटेन के सबसे हाई प्रोफाइल इस्लामी उपदेशक में से एक अंजेम को साल 2016 में आतंकी संगठन आईएस यानी इस्लामिक स्टेट को प्रोत्साहित करने के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है। करीब ढाई साल तक जेल में रहने के बाद उसे साल 2018 में रिहा कर दिया गया था। रिहा होने के बाद अंजेम दोबारा कट्टरपंथी एक्टिविटी में लिप्त हो गया था।

बकिंघम पैलेस को मस्जिद बनाने की कही थी बात

कट्टरपंथी मौलाना अंजेम ने ब्रिटिश शाही परिवार के निवास और ब्रिटेन की शान कहे जाने वाले बकिंघम पैलेस को मस्जिद बनाने की बात कह चुका है। उसके इस बयान के बाद ब्रिटिश पुलिस तुरंत एक्टिव हो गई और देश के खिलाफ ऐसे जहरीले बोल बोलने वाले मौलाना को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध आतंकवाद के तीन मामले लगा दिए। बता दें कि अंजेम ने कुछ दिनों पहले अमेरिका में 9/11 हमले के जिम्मेदार लोगों की तारीफ की थी।

Created On :   26 July 2023 5:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story