हमास और इजराइल विवाद अपडेट: हमास और इजराइल के बीच जारी युद्ध में दो धड़ों में बंट रही है दुनिया, जाने कौन किसके साथ?
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फिलिस्तीनी समूह हमास और इजराइल के बीच बीते दो दिनों से खूनी संघर्ष जारी है। हमास ने शनिवार सुबह को इजराइल पर अटैक करके उसे खुलेआम चुनौती दी। इसके तुरंत बाद गाजा पट्टी में मौजूद हमास के ठिकाने हमला करते हुए इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्ध का ऐलान कर दिया। अभी दोनों देशों की ओर से रॉकेट दागे जा रहे हैं। हमले में अब तक 700 इजराइली और 400 से ज्यादा फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत चुकी है। साथ ही, दोनों देशों की तरफ से हजारों की संख्या में लोग घायल हुए हैं। इजराइल गाजा पट्टी में लगातार हमास के ठिकानों पर बम बरसा रहा है। अब तक 800 से ज्यादा हमास के ठिकाने तबाह किए जा चुके हैं। इस मामले पर दुनिया के लगभग सभी देश दो धड़ों में बटते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजराइल के साथ 'एकजुटता' दिखाने को कहा है। शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'इजराइल में हुए आतंकी हमले की खबर से स्तब्ध हूं। हमारी संवेदानाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों और मृतकों के परिवार के साथ हैं। मुश्किल की घड़ी में हम इजराइल के साथ हैं।'
इस बीच इजराइल के विदेश मंत्री ने दावा किया है कि उनके समर्थन में 84 राष्ट्रों ने बयान जारी किए हैं। साथ ही, इजराइल का कहना है कि ये सभी देश हमास की हमले की निंदा भी कर रहे हैं। लेकिन, मिडिल ईस्ट के कई देश इजराइल पर हमला किए जाने के बाद हमास की सराहना कर रहे हैं। खास बात यह है कि रविवार को लेबनान के हिज्बुल्लाह आतंकी समूह ने इजराइल के तीन ठिकानों पर हमला करके हमास के समर्थन में खड़ा हो गए।
इजराइल के समर्थन में खड़े हैं कई बड़े देश
शनिवार को दोनों देशों के बीच जंग शुरू होने के तुरंत बाद ही अमेरिका ने इजराइल को अपना समर्थन दे दिया। साथ ही, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कई सैन्य हथियार इजराइल के लिए रवाना किए हैं। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भी इजराइल को समर्थन देने की बात कह चुके हैं। हालांकि, ऋषि सुनक ने शांति की भी अपील की है। इधर, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने हमले की निंदा की है और इजराइल को समर्थन देने का भी वादा किया है। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने इजराइल का साथ देते हुए संघर्ष में आम नागरिकों को नुकसान ना पहुंचाने की अपील की है।
इसके अलावा कनाडा, नॉर्वे, ऑस्ट्रिया, जर्मनी, पोलैंड स्पेन और यूरोपीय संघ ने हमास के हमले की निंदा की है और इजराइल का समर्थन देने का वादा भी किया है।
हमास के समर्थन में ये सारे देश
ईरान समर्थित हिज्बुल्लाह आतंकी संगठन और ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने हमले की तारीफ करते हुए हमास का समर्थन किया। दक्षिण अफ्रीका भी फिलिस्तीन के समर्थन में नजर आ रहा है। हालांकि, उसने अभी तक अपना स्टैंड क्लियर नहीं किया है। इधर, यमन के विद्रोही संगठन ने हमास का साथ दिया है।
सऊदी अरब ने युद्ध को तुरंत रोकने की अपील की है। माना जाता है कि सऊदी अरब और इजराइल संबंधों के बीच फिलिस्तीन तनाव रोड़ा बना हुआ है। कतर ने भी हिंसा के लिए इजराइल को जिम्मेदार ठहराया है।
भारत का स्टैंड क्लियर नहीं
भारतीय विदेश मंत्रालय ने अभी तक आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। हालांकि, पीएम मोदी ने इस हमले पर चिंता जरूर जाहिर की है। उन्होंने इजराइल में हुए इस हमले को आंतकवादी घटना से जोड़कर देखा है। साथ ही, उन्होंने इजराइल के साथ 'एकजुटता' दिखाने की बात जरूर कही हैं। लेकिन अभी भारत वेट एंड वॉच की स्थिति में ज्यादा दिखाई दे रही है।
Created On :   9 Oct 2023 5:45 PM IST