सैन्य ऑपरेशन: टीटीपी के 4 आतंकी ढेर, पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने की बड़ी कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान ने चार आतंकियों को ढेर कर दिया है, सभी आतंकी टीटीपी के बताए जा रहे है। आपको बता दें पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने एक सैन्य अभियान में आतंकी समूह टीटीपी के चार आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया।
यह भी पढ़े -जम्मू-कश्मीर आतंकवाद के खिलाफ कुलगाम और शोपियां में बड़ी कार्रवाई, 200 से अधिक ठिकानों पर छापे
पाक सेना की ओर से दावा किया जा रहा है कि ये आतंकी उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में स्थित एक कैडेट कॉलेज में आत्मघाती हमले में शामिल थे। यह भी कहा जा रहा है कि एक आत्मघाती हमलावर ने कैडेट कॉलेज के गेट पर खुद को विस्फोट से उड़ा लिया था, जिसमें 6 लोग घायल हो गए थे।
खबरों से मिली जानकारी के अनुसार तीन आतंकी हमलावर कॉलेज परिसर में कहीं छिप गए थे। पाकिस्तानी सेना की विशेष सेवा समूह के जवानों ने कैडेट कॉलेज परिसर में बुधवार सुबह तक चले सैन्य ऑपरेशन में तीनों आतंकियों को ढेर कर मौत के घाट उतार दिया। सुरक्षा के लिहाज से बारूदी सुरंगों की आशंका को देखते हुए सैन्यकर्मियों ने कॉलेज परिसर को खाली करा लिया गया था।
Created On :   12 Nov 2025 4:01 PM IST













